आज 117 पॉजिटिव मिले, यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे ज्यादा आंकड़ा; 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा सकती है सरकार
जयपुर. राज्य में शनिवार को सबसे ज्यादा 117 नए पॉजिटिव मिले। यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले शुक्रवार (10 अप्रैल) को 98 मामले सामने आए थे। आज आए मामलों में से 65 जयपुर से हैं। यह सभी जयपुर के रामगंज इलाके में घर-घर हुई सैपलिंग में मिले। टोंक में 18 और कोटा में 14 मरीजों…