आज 117 पॉजिटिव मिले, यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे ज्यादा आंकड़ा; 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ा सकती है सरकार


जयपुर. राज्य में शनिवार को सबसे ज्यादा 117 नए पॉजिटिव मिले। यह एक दिन में संक्रमितों का सबसे ज्यादा आंकड़ा है। इससे पहले शुक्रवार (10 अप्रैल) को 98 मामले सामने आए थे। आज आए मामलों में से 65 जयपुर से हैं। यह सभी जयपुर के रामगंज इलाके में घर-घर हुई सैपलिंग में मिले। टोंक में 18 और कोटा में 14 मरीजों का पता चला। वहीं, बांसवाड़ा में 13 संक्रमित मिले। बीकानेर में भी 4 नए केस सामने आए। दौसा, जैसलमेर, करौली में एक-एक पॉजिटिव मिला। बीकानेर संक्रमितों में एक 11 माह का बच्चा भी शामिल है। जो पहले पॉजिटिव मिल चुकी महिला के परिवार से हैं। इससे राजस्थान में कोरोनो संक्रमितों का आंकड़ा 678 पर पहुंच गया है।


कोरोना अपडेट्स: 



  • राजस्थान के 33 में से 24 जिलों में कोरोना के केस मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा जयपुर में 288 (2 इटली के नागरिक) पॉजिटिव मिल चुके हैं। जोधपुर 81 (इसमें 38 ईरान से आए), जैसलमेर में 40 (इसमें 12 ईरान से आए), भीलवाड़ा में 28, झुंझुनूं में 31, टोंक में 45, चूरू में 11, प्रतापगढ़ में 2, डूंगरपुर में 5, अजमेर में 5, अलवर में 6, बीकानेर में 24, उदयपुर में 4, भरतपुर में 9, दौसा में 8, बांसवाड़ा में 37, पाली में 2, कोटा में 33, झालावाड़ में 12, करौली में 3, बाड़मेर, नागौर, धौलपुर और सीकर में एक-एक संक्रमित मिला है।

  • जयपुर में मेडिकल स्टोर पर दवाओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। मरीजों को ब्लड प्रेशर, डायबिटिज, एंटीबायोटिक, कोलेस्ट्राल, श्वांस रोग, अस्थमा, किडनी, हार्ट और कैंसर की दवाएं नहीं मिल रही हैं।

  • राजस्थान में भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल बढ़ाने की तैयारी है। देश में 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन का दूसरा दौर शुरू होने की पूरी संभावना बन गई है। लॉकडाउन कम से कम 14 दिन और बढ़ सकता है।


शुक्रवार को 98 नए केस सामने आए, इनमें एक पुलिसवाला भी



  • शुक्रवार को 98 नए पॉजिटिव केस एक दिन में सामने आए हैं। इसमें एक पुलिसवाला भी है। वहीं, जैसलमेर में 16 (इनमें 8 ईरान से आए) और जोधपुर में 9 और बांसवाड़ा में 12 पॉजिटिव मिले। 

  • राज्य में कोरोना से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें जयपुर में 3, भीलवाड़ा में 2, जबकि बीकानेर-जोधपुर और कोटा में 1-1 व्यक्ति की जान गई है।