रामगंज इलाके में कोरोना के 8 नए मरीज मिले , जयपुर में संक्रमित मरीजों को संख्या पहुंची 100


जयपुर. जयपुर में कोरोनावायरस पॉजिटिव लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को रामगंज इलाके से 8 और काेराेना पाॅजिटिव मिले। इनमें 7 मरीज ऐसे हैं जो 26 मार्च को मिले पहले मरीज के संपर्क में आए थे और अभी सभी निम्स हाॅस्पिटल में आइसोलेट थे। वहीं सूरजपाेल निवासी संक्रमित महिला का पति रविवार रात को पॉजिटिव मिला था। अब उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।


अब कोरोनावायरस ने चारदीवारी भी लांघ दी है। क्योंकि रविवार को पॉजिटिव मिले 39 मरीजों में से 3 परकोटे से बाहर के हैं।  ये तीनों भट्टाबस्ती इलाके में नूरानी मस्जिद, आदर्श नगर इलाके में घाटगेट स्थित अमृतपुरी कॉलोनी व लालकोठी थाना इलाके में एमडी रोड स्थित मर्दान खां की गली के रहने वाले हैं। इन तीनों जगह 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिला है। तीनों जगह एक-एक किमी क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है। तीनों जगह दो-दो ड्रोन से निगरानी की जा रही है। साेमवार काे काेराेना के 8 नए मरीज मिलने से जयपुर में काेरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 100 (इटली के दंपती का आंकड़ा शामिल नहीं) हाे गई है।  इनमें बाकी


शहर के 11 मरीजों को छोड़कर सभी रामगंज और तब्लीगी जमात से जुड़े हैं।
सीएमएचओ नराेत्तम शर्मा के अनुसार सोमवार को पॉजिटिव मिली महिला का पति जयपुर एयरपाेर्ट से टैक्सी चलाता था। इनके दाे बच्चे हैं। मेडिकल टीम मंगलवार काे इनके सैम्पल मंगलवार लेगी।
उधर, कलेक्टर डाॅ. जाेगाराम के अनुसार जिले में सोमवार तक 900 स्क्रीनिंग टीमों ने 22 लाख लोगों की होम स्क्रीनिंग की। इनमें से 1819 को अलग-अलग क्षेत्रों में होम क्वारैंटाइन किया गया है। इसी प्रकार कोरोना संदिग्ध 457 व्यक्तियों को अलग-अलग सेंटर में रखा गया है।


अजिताभ शर्मा को नोडल अफसर बनाया


 कोरोना के शर्मनाक शतक के बाद अब रामगंज में वायरस की कम्युनिटी स्प्रेडिंग रोकने के लिए सीएम अशोक गहलोत ने स्वास्थ्य तथा प्रशासनिक अधिकारियों को आपात योजना लागू करने के निर्देश दिए। जयपुर, जोधपुर चूरू, टोंक, झुंझुनूं आदि जिलों में तेजी से बढ़ रही संक्रमितोें की संख्या को देखते हुए तुरंत सैंपल कलेक्शन और टेस्टिंग की गति बढ़ाने को कहा है। ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव अजिताभ शर्मा को राज्य सरकार ने जयपुर का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। काेराेना संक्रमण के रोकथाम के लिए शर्मा जयपुर कलेक्टर और पुलिस आयुक्त, चिकित्सा विभाग के बीच समन्वय का काम करेंगे। आपदा प्रबंधन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किया।


प्रशासनिक प्लान; खुद सीएम करेंगे मॉनिटरिंग 
{जिन क्षेत्रों में कोरोना पाॅजिटिव सामने आए हैं, वहां लोगों की आवाजाही सख्ती से रोकी जाए। शहर के दूसरे हिस्सों में भी केवल अतिआवश्यक सेवाओं से जुड़े व्यक्ति ही घरों से बाहर निकलें। 
{तयशुदा प्राेटोकोल के अनुसार शहर के शिक्षा संस्थानों आदि के चिह्नित हॉस्टलों का उपयोग करें। रामगंज में घर-घर सर्वे और पीसीआर टेस्टिंग जांचें बढ़ें। रैंडम टेस्ट ज्यादा हो सकेंंगे।


सामाजिक प्लान; सोशल डिस्टेंसिंग
{लोगों को यह बताना होगा कि धार्मिक अनुष्ठान, पूजा या नमाज के लिए भी इकट्‌ठा न हों। सामाजिक दूरी बनाए रखें। संदिग्ध व्यक्तियों को जीवन बचाने के लिए 15 दिन का आइसोलेशन समझना होगा।
{स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मानें तो बड़े परिवारों में बुजुर्गों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए छोटे बच्चों का मोह और लाड-प्यार थोड़े समय के लिए छोड़ना होगा। वृद्धजनों की दूसरी बीमारियों के खतरों को कई गुना बढ़ा देता है। ऐसे बुजुर्ग बचें।



आध्यात्मिक प्लान; धर्मगुरु संदेश दें 
{आमजन स्वास्थ्य कर्मियों एवं प्रशासन का सहयोग करें। मानवता की रक्षा के लिए धर्मगुरु, मौलवी, जनप्रतिनिधि और समुदाय के वरिष्ठ लोग लाउडस्पीकर, पर्चे, वीडियो संदेश जारी करें।